Saturday, 10 August 2013

Rumour About Hashmi... Kareena And Saif.

स्मूच के लिए राजी करीना, सैफ अभी तक खामोश

अमर उजाला - ‎17-07-2013‎
emraan hashmi may kiss Kareena kapoor. शादी के बाद पर्दे पर किसिंग और स्मूच सीन न करने की बात कहने वाली करीना कपूर अपनी इस बात से मुकर गई हैं। जल्द ही वह पर्दे पर इमरान हाशमी के साथ किस करती हुई नजर आएंगी। शादी के पहले करीना कपूर ने एक नहीं कई कलाकारों के साथ स्मूच सीन दिए हैं। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल से लेकर फरदीन खान के साथ उनके किसिंग सीन चर्चा में रहे हैं। हालांकि शादी के बाद करीना ने कहा था कि वह पर्दे पर अब सिर्फ सैफ अली खान के साथ ही किस‌िंग सीन करेंगी। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपना वो इरादा बदल दिया है। करीना कपूर शादी के बाद भी स्मूच सीन ...

करीना को स्मूच करेंगे इमरान, सैफ चुप!

Oneindia Hindi - ‎17-07-2013‎
इमरान खान की किस्मत आजकल काफी चमक रही है। सीरियल किसर की इमेज से जितना इमरान बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं उतना ही उन्हें इस इमेज का फायदा मिलरहा है। खबर है कि एकता कपूर की आने वाली फिल्म में करीना कपूर और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में होंगे और दोनों के बीच कुछ किसिंग सीन भी शूट किये जाएंगे। पहले तो एकता कपूर करीना से किसिंग सीन के बारे में बात करने से घबरा रही थीं क्योंकि करीना कपूर ने अपनी शादी के बाद कहा था किवो अब सेकिसी भी तरह के इंटिमेट सीन्स या कसिंग सीन नहीं करेंगी। हालांकि सत्याग्रह फिल्म में करीना कपूर और अजय देवगन के बीच कुछ इंटिमेट सीन्स शूट ...

और इमरान संग इंटिमेट होंगी बहू-बेगम..

Oneindia Hindi - ‎16-07-2013‎
करीना कपूर जो कहती हैं वह करती भी हैं, उन्होंने शादी के बाद ऐलान किया था कि शादी से उनके प्रोफेशनल काम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है जो कि अब सही रूप से चरितार्थ भी हो गया है। खबर आ रही है कि एकता कपूर और करण जौहर की की जिस फिल्म में करीना कपूर पहली बार इमरान हाशमी के साथ काम कर रही हैं, उस फिल्म में वह इमरान संग काफी बोल्ड सीन देने वाली हैं। एकता ने करीना कपूर को इमरान हाशमी संग लिपलॉक देने के लिए मना लिया है। तो वहीं प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह जो कि करीना कपूर की शादी के बाद पहली रिलीज फिल्म हैं, में भी करीना कपूर ने अजय देवगन के साथ बोल्ड दृश्य दिये हैं। जिससे ...

"बोल्ड सीन्स" देने के लिए राजी करीना - kareena and emraan hashmi

aapkisaheli.com - ‎17-07-2013‎
... जा रही हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि बॉलिवुड का सीरियल किसर करीना के साथ किस सीन करेगा या नहीं। बेबो ने सैफ अली खान से शादी के बाद किसी फिल्म में किसिंग और हॉट सीन नहीं दिए हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही करीना और इमरान एक-दूसरे के करीब दिखाई देंगे। फिल्म के प्रड्यूसर भी करीना के हां करने से काफी हैरान हैं। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर ने करीना से कहा कि ये सीन्स फिल्म के लिए जरूरी हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि दोनों के बीच किसिंग सीन होंगे भी या नहीं। Bollywood actor Saif Ali Khan's younger Nawab Begum Kareena Kapoor Hot "serial kisser" Emraan Hashmi is going to.

No comments:

Post a Comment