Monday, 23 March 2015

Happy Birthday Emraan Hashmi From Nitesh Verma

कोई बैड-ब्याँय तो कोई घनचक्कर समझता हैं
द-किलर का हैं वो शंहशाह ये दुनियां समझता हैं

रूठता नहीं वो किसी के बातों से
दिया हैं दिल तो सब समझता हैं
दिल हैं उसका जन्नत ये ज़हर कहता हैं

फूट-पाथ पे बिताएं हैं रातें कई
मर्डर के सीरीज़ दिखाएं हैं कई
अक्सर रस से गुजरता हैं वो
दिल तो बच्चा हैं समझता हैं वो

आशिक बनाया आपने कहते हैं सब
दिलों पे हैं जमाया राज कहतें हैं सब
अवारापन की जो बातें बताई हैंरा हैं सब

कैसे हो इतनें शातिर
हाशमी तुमसा कोई देखा नहीं कही
आज राजा नटवरलाल तुम्हें कहतें हैं सब

बदल दी इक उंगली से जिसनें सिस्टम
दिखा दिया बनके टाइगर का ट्रेलर
नाम तो शहर में हैं गूँजता
रघु अपना खासमखास यार कहतें हैं सब

जो अन्याय के खिलाफ हैं लडता
मिस्टर एक्स बनके फैसला करता
ऐसे ही बातऐंगें उसकी कहानी आज हम
क्यूंकि साल की हैं सबसे हिट जुबानी
हमारी अधूरी कहानी कहतें यही हैं सब

No comments:

Post a Comment